जामनगर; शाहरुख खान ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन होस्टिंग और परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। इस प्री-वेडिंग में सितारों ने अपने जबरदस्त डांस से धूम मचा दी। वहीं शाहरुख खान को सलमान खान, आमिर खान और राम चरण के साथ नाटू नाटू पर डांस करते भी देखा गया। किंग खान ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग को होस्ट करते हुए अपनी रॉयल एंट्री से महफिल में चार चांद लगा दिए। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ‘जय श्री राम’ वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में ‘जय श्री राम’ का जयकारा लगाए फिर फंक्शन को होस्ट करते नजर आए।। वीडियो में उन्हें इवेंट में मौजूद गेस्ट से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख ने फंक्शन होस्ट करने से पहले ही ‘जय श्री राम’ कहकर मेहमानों का स्वागत किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।