New Delhi: रूस के रहने वाले 24 साल के बोरिस्का का दावा है कि वो पिछले जन्म में एलियन था और उसका जन्म लाल ग्रह मंगल पर हुआ था. बोरिस्का अब 24 साल का है, लेकिन बेहद कम उम्र में ही उसने अंतरिक्ष को लेकर अपने ज्ञान के चलते सुर्खियां बटोरी थीं. बचपन में ही उसने वैज्ञानिकों को अपने तेज़ दिमाग और हाई आईक्यू लेवल से हैरत में डाल दिया था. उसका पुनर्जन्म होने के बाद वो धरती पर आया. लड़के ने ये भी दावा किया है कि Mars पर मौजूद एलियन ऑक्सीजन के बजाय कार्बन डाय ऑक्साइड से सांस लेते हैं.
लड़के ने धरती पर ग्रेट पिरामिड ऑफ गीज़ा के अंदर एक बड़ा रहस्य छिपे होने की भी बात कही है. उसका ये भी कहना है कि Sphinx के खुलने के बाद इंसान की ज़िंदगी में काफी परिवर्तन आ जाएगा. बोरिस्का की मां का कहना है कि उनके बेटे का IQ लेवल हमेशा से ही काफी ज्यादा था. उसने कुछ महीने की उम्र से ही बोलना शुरू कर दिाय था और डेढ़ साल की उम्र में ही लिखने और पढ़ने लगा था. उसके माता-पिता जब उसे स्पेस के बारे में बताते थे, तो वो अक्सर मंगल ग्रह के बारे में बात करना शुरू कर देता था, उसका कहना है कि मार्स पर एक लड़ाई के दौरान न्यूक्लियर विस्फोट के बाद ज्यादातर लोग मर गए, लेकिन कुछ लोग अब भी ज़िंदा हैं. उन्हें घर और हथियार बनाना आता है.