![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/06/image-35.png)
मनाली: हामटा पास में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में महाराष्ट्र की एक युवती की ट्रेकिंग के दौरान मौत हो गई है। शबनम मोहम्मद असलम अंसारी, जो 32 वर्षीय थीं, उनकी मौत का कारण हाई अल्टीच्यूट सिकनेस (ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी से होने वाली बीमारी) होने की आशंका है. उनकी अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई
पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. इस घटना ने ट्रेकिंग समुदाय को एक बार फिर यह याद दिलाया है कि ऊंचाई पर ट्रेकिंग करते समय अत्यधिक सावधानी और तैयारी की जरूरत होती है।
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय शबनम मोहम्मद असलम अंसारी पत्नी राकेश निवासी बी 108, भागेश्री गीता नगर कालोनी, कपोलबाड़ी समोर, भायंदर बेस्ट ठाणे महाराष्ट्र 32 कोगीं के ग्रुप के साथ ट्रेकिंग पर गई थी। सोमवार सुबह अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। महिला को अस्पताल लेकर आये व्यक्ति शुभाष चंद पुत्र मेहर चंद निवासी गांव रुमसु जिला कुल्लू ने पुलिस को बयान दिया है कि वह करीब दस साल से कैलाश रथ एडवेंचर कंपनी में ट्रेकिंग का कार्य करता है। आठ जून को ग्रुप इंस्ट्रक्टर की अगुवाई में ट्रेकिंग के लिए ग्रुप लेकर निकले। आज सुबह हरिश से संदेश आया कि एक युवती शबनम मोहम्मद असलम अंसारी को चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता है और हामटा के समीप बालु का घेरा में पहुंच जाएं। वह टीम के साथ वहां पहुंचे और उसे अपने वाहन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आशंका हैं कि हाई अल्टीच्यूट सिकनेस की वजह से उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।