खड़े होकर पानी पीने से किडनी और लिवर को नुकसान हो सकता है और शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ सकता है.
![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/06/image-104.png)
Dehradun:खड़े होकर पानी पीने से किडनी और लिवर को नुकसान हो सकता है और शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ सकता है. किडनी शरीर में फिल्टर की तरह काम करती है और उसकी फंक्शनिंग के बिगड़ने से पूरे शरीर का सिस्टम बिगड़ सकता है. इतना ही नहीं खड़े होकर पानी पीने से लंग्स और हार्ट को भी नुकसान होता है.इन सभी समस्याओं के अलावा जॉइंट्स पेन और हड्डियों की अन्य दिक्कतें हो सकती हैं. गलत तरीके से पानी पीने से नर्वस सिस्टम प्रभावित हो सकता है और आपको गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए खड़े होकर और दौड़ते वक्त पानी नहीं पीना चाहिए.
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि खड़े होकर पानी पीना फायदेमंद है या बैठकर. इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए. यह सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
- पाचन तंत्र पर प्रभाव: खड़े होकर पानी पीने से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ सकता है। खड़े होने पर आपकी बॉडी और कोशिकाएं तनाव में होती हैं, जिससे पानी तेजी से बहने लगता है और तरल पदार्थों का संतुलन बिगड़ जाता है। इसके अलावा खड़े होकर पानी पीते हैं, तो इससे आपके पाचन तंत्र पर भी बुरा असर पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप खड़े होकर पानी पीते हैं, तो गुरुत्वाकर्षण के कारण यह बहुत अधिक बल और गति के साथ भोजन नली से होकर सीधे पेट के निचले हिस्से पर गिरता है, जोकि बहुत ही ज्यादा हानिकारक है. डॉक्टरों की मानें तो खड़े होकर पानी पीने से नसें तनावग्रस्त हो जाती हैं, जिससे तरल पदार्थों का संतुलन बिगड़ता है और विषाक्त पदार्थों में बढ़ोतरी होती है.
- गठिया को देता है बढ़ावाजैसा कि हमने बताया कि खड़े होकर पानी पीने से शरीर में तरल पदार्थों का संतुलन बिगड़ जाता है, और कई बार इससे जोड़ों में तरल पदार्थ भी जमा हो जाता है, तो ज्यादातर मामलों में गठिया की वजह बनता है. डॉक्टरों का कहना है कि खड़े होकर पानी पीने से जोड़ो को काफी नुकसान पहुंच सकता है.
- हृदय संबंधी समस्या: खड़े होकर पानी पीने से ऑक्सीजन का स्तर बिगड़ सकता है, जिससे हृदय की सकती है समस्या।इसके अलावा जब आप खड़े होकर पानी पीते हैं, तो पानी के पोषक तत्व और विटामिन आपके लीवर और पाचन तंत्र तक नहीं पहुंच पाते हैं. क्योंकि खड़े होकर पानी पीने से यह आपके सिस्टम से बहुत तेजी से गुजरता है, जिससे आपके फेफड़ों और दिल की कार्य प्रणाली पर भी खतरा हो सकता है. खड़े होकर पानी पीने से ऑक्सीजन का स्तर बिगड़ जाता है.
- किडनी में परेशानी: खड़े होकर पानी पीने से किडनी पर भी बुरा असर पड़ सकता है।डॉक्टरों का कहना है कि जब हम बैठते हैं, तो हमानी किडनी बेहतर काम करती है. ऐसे में जब हम खड़े होकर पानी पीते हैं, तो तरल पदार्थ बिना किसी फ़िल्टरेशन के उच्च दबाव के कारण निचले पेट में चला जाता है. इससे पानी में मौजूद अशुद्धियां मूत्राशय में इकट्ठा हो जाती हैं और किडनी की कार्यप्रणाली पर असर डालती हैं. ऐसे में किडनी संबंधी कई बीमारियां होने का डर रहता है.
- प्यास ना बुझना:खड़े होकर पानी पीने से बचना चाहिए क्योंकि इससे प्यास नहीं बुझती है और बार-बार पानी पीने का मन करता है. अगर आपको बार-बार प्यास लगने की दिक्कत है तो आपको खड़े होकर पानी पीने से बचना चाहिए.
तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि अगर आप खड़े होकर पानी पीते हैं, तो आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. तो अब जब भी आपके बड़े-बुजुर्ग बैठकर पानी पीने को कहें, तो उन्हें थैंक्यू बोलकर बैठकर पानी पिएं.
डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. लेकिन बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.