नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 19 लोग सवार थे, जिसमें से 18 लोगों की मौत हो गई है.
![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/07/image-174.png)
काठमांडू:नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. यहां सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 19 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ये विमान पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था, तभी टेक ऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया, जिसके कारण हादसा हो गया.
सूत्रों के अनुसार हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत कम से कम 19 लोग सवार थे. हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है. पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. उनके शव निकाले जा चुके हैं. कैप्टन मनीष शाक्य समेत दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. काठमांडू घाटी पुलिस कार्यालय के प्रमुख अतिरिक्त महानिरीक्षक (एआईजी) दीपक थापा ने इसकी पुष्टि की है.
PTI के मुताबिक सौर्य एयरलाइन्स (Shaurya Airlines) का CRJ200 प्लेन सुबह करीब 11 बजे हादसे का शिकार बना. ये फ्लाइट काठमांडू से पोखरा जा रही थी.
बता दें त्रिभुवन एयरपोर्ट को इसकी भौगोलिक स्थिति (हाई अल्टीट्यूड) के चलते सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में से एक माना जाता है.