DEHRADUN : उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी देहरादून में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे ध्यान में रखते हुए देहरादून में 26 जुलाई को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में देहरादून के विभिन्न इलाकों में करीब 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 26 जुलाई को देहरादून जनपद में भारी बारिश और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जनपद के कई हिस्सों में जलभराव और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए 26 जुलाई को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो सकती है।
आदेश के मुताबिक देहरादून में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 26.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यकम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।बता दें कि 23 जुलाई को भी बारिश की चेतावनी के साथ स्कूल बंद रखे गए थे। लेकिन उस दिन दून में धूप खिली और बारिश नहीं हुई।