
वृन्दावन: क्या आप जानते हैं कि कृष्ण नगरी वृन्दावन में एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर हैं, जहां पर आज भी भगवान कृष्ण रोज आते हैं. जी हां आपने सही सुना, वृन्दावन में रंगमहल नाम का एक मंदिर है, जिसके बारे में भक्तों का कहना है कि यहां रोज रात में श्री कृष्ण और श्री राधा रास रचाने आते हैं, इस मंदिर के पुजारी की मानें तो रंगमहल मंदिर का दरवाजा हर सुबह खुद से खुल जाता है, और रात में खुद ही बंद भी हो जाता है, मान्यता है कि यहां रोज रात को भगवान श्री कृष्ण आते हैं, और उनके लिए मंदिर में मक्खन भी रखा जाता है. इतना ही नहीं मंदिर में रोज भगवान का बिस्तर भी लगाया जाता हैं, पुजारियों की मानें तो सुबह बिस्तर की सिलवटें देखने से प्रतीत भी होता है कि यहां भगवान रात में आराम करते हैं.