![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/12/image-27-1024x683.png)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोमांच अपने चरम पर है। शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा, जहां भारी संख्या में दर्शकों के जुटने की उम्मीद है। खास बात यह है कि पिछली बार टीम इंडिया ने इसी मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की थी। लेकिन इस बार गाबा से ज्यादा चर्चा मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट की हो रही है।
MCG में हाउसफुल का नजारा
26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस प्रतिष्ठित मैदान पर 90,000 से ज्यादा दर्शक बैठ सकते हैं, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही पहले दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (10 दिसंबर) को पुष्टि की कि पहले दिन के लिए उपलब्ध सभी सार्वजनिक टिकटें पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुकी हैं। हालांकि, 24 दिसंबर को कुछ अतिरिक्त टिकट जारी किए जा सकते हैं, ताकि नॉन-मेंबर्स भी इस ऐतिहासिक मुकाबले का हिस्सा बन सकें।
गाबा से मेलबर्न तक क्रिकेट का जादू
सीरीज के पहले दो मुकाबले पर्थ और एडिलेड में खेले गए, जहां दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरुआती दो दिनों में स्टेडियम लगभग भरा रहा। वहीं, एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में तीन दिनों के दौरान रिकॉर्ड 1,35,012 दर्शक पहुंचे। पहले दिन 36,225 लोगों ने मैच का आनंद लिया, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 50,000 के पार पहुंच गया। अब तीसरे टेस्ट के लिए गाबा में भी पहले दिन हाउसफुल रहने की उम्मीद है, और दूसरे दिन के अधिकतर टिकट भी बिक चुके हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का रोमांच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आकर्षण इस बार हर मैदान पर अलग स्तर पर नजर आ रहा है। मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट ने तो नया रिकॉर्ड बना दिया है, जहां पहले दिन के टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो गए। यह दिखाता है कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सीरीज कितनी खास है। गाबा से लेकर MCG तक, हर मैच रोमांच और दर्शकों का भरपूर समर्थन लेकर आ रहा है, जो इस सीरीज को अब तक की सबसे सफल टेस्ट सीरीज में से एक बना रहा है।