दुनिया रहस्यों और अजीबो-गरीब घटनाओं से भरी पड़ी है। इनमें से कुछ घटनाएं और जगहें ऐसी हैं, जो हमेशा के लिए चर्चा का विषय बन जाती हैं। जापान के माउंट फूजी के नॉर्थवेस्ट में स्थित आओकिगाहारा जंगल, जिसे पूरी दुनिया में ‘सुसाइड फॉरेस्ट’ यानी आत्महत्या करने वाला जंगल कहा जाता है, ऐसी ही एक अनसुलझी पहेली है। यह जंगल टोक्यो से महज दो घंटे की दूरी पर स्थित है और लगभग 35 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। आओकिगाहारा को लेकर यह कहा जाता है कि यहां आत्माओं का वास है। यह जंगल इतना घना है कि एक बार अंदर जाने पर सूरज की रोशनी तक मुश्किल से पहुंचती है। यही कारण है कि लोग यहां अपना रास्ता भटक जाते हैं। घने पेड़ों के बीच रास्ता न मिलने की घबराहट और मानसिक तनाव से जूझते हुए कई लोग आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2003 से अब तक इस जंगल में करीब 105 शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें से कई शव बुरी तरह सड़ चुके थे, जबकि कुछ को जंगली जानवरों ने खा लिया था। जंगल के पास रहने वाले स्थानीय लोगों का दावा है कि रात के समय यहां से अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती हैं। कभी डरावनी चीखें, तो कभी किसी के फुसफुसाने जैसी…
Related Stories
February 3, 2025