![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/02/image-26.png)
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को हल्द्वानी पहुंचने वाले हैं। वह यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और साथ ही व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद वह उत्तराखंड और दिल्ली के बीच होने वाले रोमांचक फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का आनंद उठाएंगे।
सीएम के वरिष्ठ निजी सचिव से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम धामी बुधवार शाम 4:20 बजे जॉलीग्रांट स्थित हेलीपैड से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और 5:20 बजे गौलापार स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां 5:45 बजे तक रुककर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेंगे और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह फुटबॉल के सेमीफाइनल मैच का आनंद लेंगे। रात्रि विश्राम के लिए वह काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में रुकेंगे।