उत्तराखंड: सीएम धामी बोले- UCC लागू कर अपना वादा पूरा किया, सभी को मिलेगा समानता का अधिकार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर शिवालिक वेलोड्रम में हुए ट्रैक साइकिलिंग की प्रतियोगिता देखी। इस दौरान खिलाड़ियों ने सीएम के समक्ष वेलोड्रम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूसीसी लागू कर जनता से किया वचन पूरा किया है। यूसीसी लागू होने से सभी को समानता का अधिकार मिलेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही उन्हें सशक्तिकरण करेगा। लिंग, जाति के भेद और कुरीतियों से मुक्ति मिलेगी। इसमें सभी के लिए प्रावधान किया गया है। अब अन्य राज्य भी इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। गुजरात ने भी यूसीसी की कमेटी बना दी है। यह गंगोत्री देवभूमि से निकली है और देश के अन्य राज्य भी इसका लाभ लेंगे।
खेल प्रतियोगिता में सीएम धामी
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री धामी हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। वहां से कार से मनोज सरकार स्टेडियम पहुंचकर ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता को दर्शक दीर्घा से देखा। उन्होंने पुरुष वर्ग के टीम परस्यूट डिस्टेंस 4000 मीटर प्रतियोगिता में विजेता टीमों को मेडल पहनाए और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेल प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। वे स्वयं पूरे प्रदेश में हो रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहुंचकर खिलाड़ियों की व्यवस्थाएं देख रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभी तक लगभग 30 से अधिक मेडल उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किए हैं।
बजट में महिला और युवाओं के लिए विशेष प्रावधान
सीएम धामी ने कहा कि बजट को लेकर तैयारियां चल रही हैं। बजट में सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों का ध्यान रखा जाएगा। कुछ नवाचार भी होंगे, जिससे राज्य समृद्ध और आत्मनिर्भर बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा, और राज्य इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।