
Champions Trophy 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आठ साल का इंतजार खत्म होने वाला है! साल 2017 के बाद एक बार फिर से ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, और इस बार टूर्नामेंट में नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। आधुनिक क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी का दौर चल रहा है, जहां टीमें 350+ का स्कोर आसानी से बना और चेज कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कोई भी टीम 350 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई है?
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक नहीं बना 350+ स्कोर!
वनडे क्रिकेट में 350+ स्कोर अब आम बात हो गई है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक किसी भी टीम ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है, जिसने 2004 में यूएसए के खिलाफ 347/4 रन बनाए थे, लेकिन 350 के आंकड़े से महज तीन रन दूर रह गए।
भारत का सबसे बड़ा स्कोर 331 रन
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर 2013 में बनाया था, जब उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 331/7 रन ठोक दिए थे। उस साल भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब भी जीता था। अब सवाल उठता है—क्या इस बार भारत या कोई और टीम 350+ स्कोर बनाकर इतिहास रचेगी?
पाकिस्तान की पिचों पर बन सकते हैं बड़े स्कोर!
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई में खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई की पिच पर रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन पाकिस्तान के मैदानों पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में 350+ स्कोर बनने की उम्मीद काफी ज्यादा है।
क्या 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में टूटेगा यह रिकॉर्ड?
आज की क्रिकेट में हर टीम के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो ताबड़तोड़ रन बना सकते हैं। क्या इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार 350+ स्कोर बनेगा? क्रिकेट फैंस को इस रिकॉर्ड के टूटने का बेसब्री से इंतजार रहेगा!