
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए, जिसके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
मैच की शुरुआत भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पहले ओवर से हुई, लेकिन यह ओवर टीम इंडिया के लिए मुश्किलभरा रहा। शमी ने 11 गेंदों का ओवर फेंका, जिसमें 5 वाइड बॉल शामिल थीं। अगर वह एक-दो और वाइड डाल देते, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले गेंदबाज बन जाते।
शमी का अनचाहा रिकॉर्ड और पुराने आंकड़े
अब तक चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा वाइड गेंद डालने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के तिनाशे पनयांगरा (2004) और इंग्लैंड के डेरेन गॉफ (2004) के नाम है, जिन्होंने 7-7 वाइड फेंकी थीं। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ओवर में 6 वाइड बॉल फेंकी थीं।
पाकिस्तान की संभली हुई शुरुआत
पाकिस्तान ने सतर्क शुरुआत की और शुरुआती ओवर्स में कोई विकेट नहीं गंवाया। टीम की रणनीति पहले विकेट बचाने और बाद में तेजी से रन बनाने की है। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार चुका है। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है।
अब देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान में से कौन सी टीम इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बाजी मारती है।