
धारचूला: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता महेंद्र बुदियाल ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और धारचूला क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।
भेड़ पालकों के नुकसान और धार्मिक अतिक्रमण का मुद्दा उठा
भाजपा नेता ने हाल ही में धारचूला में हुई भारी बर्फबारी से भेड़ पालकों को हुए नुकसान की जानकारी मुख्यमंत्री को दी और प्रभावित लोगों को राहत देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने धारचूला नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयासों का भी मामला उठाया।
सीएम धामी ने दिए त्वरित निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भेड़ पालकों को हरसंभव मदद दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही सरकारी भूमि पर धार्मिक अतिक्रमण रोकने और घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए भी आदेश जारी किए।
जिलाधिकारी से भी करेंगे मुलाकात
भाजपा नेता महेंद्र बुदियाल ने कहा कि वह जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से बचाने और भेड़ पालकों को राहत दिलाने के लिए चर्चा करेंगे।