
देहरादून: सचिवालय में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिवहन सेवा का एक कर्मचारी अचानक चिल्लाने लगा। इस दौरान सीएम धामी एक बैठक के लिए जा रहे थे। सीएम की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे चालक को वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, वह व्यक्ति मुख्यमंत्री से कुछ कहना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने एहतियातन उसे रोक दिया। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।