
भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है! 9 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही भारतीय टीम लगातार 2 साल में 2 ICC ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई।
🏏 IPL के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी
अब भारतीय खिलाड़ी कुछ दिनों के आराम के बाद IPL 2025 में खेलते नजर आएंगे, जिसका आगाज 22 मार्च से होगा। इसके बाद टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
🎯 2026 में T20 वर्ल्ड कप, भारत करेगा मेजबानी
टीम इंडिया की अगली ICC ट्रॉफी की लड़ाई T20 वर्ल्ड कप 2026 होगी। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में फरवरी-मार्च में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम अपने T20 चैंपियन का ताज बचाने उतरेगी।
👑 महिला टीम के पास बड़ा मौका – वनडे वर्ल्ड कप 2025
इससे पहले भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन होगा। भारतीय महिला टीम के पास पहली ICC ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। हरमनप्रीत कौर की टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों से कड़ी चुनौती मिलेगी।