
देहरादून: धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में सीएम धामी ने शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने जनता को संबोधित किया. सीएम धामी ने इस दौरान क्या कुछ कहा, आइये आपको बताते हैं.
सीएम धामी ने सबसे पहले उत्तराखण्ड के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले समस्त बलिदानियों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया. सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार अपने तीन वर्ष पूर्ण कर रही है. इन तीन वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड की जनता ने मिथक तोड़ते हुए एक इतिहास बनाया है. सीएम धामी ने कहा मैं आपके विश्वास पर पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं. सीएम धामी ने कहा यह तीन वर्ष स्वर्ण अक्षरों से अंकित किए जाएंगे.
सीएम धामी ने कहा प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में 30 से अधिक नीतियां लागू की गई हैं. इससे उत्तराखण्ड सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. आज हमारा प्रदेश वेडिंग डेस्टिनेशन, साहसिक पर्यटन, फिल्म निर्माण के एक बड़े हब के रूप में ऊभर रहा है.
सीएम धामी ने कहा आज विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश के बुनियादी ढांचे को नए आयाम प्रदान किए जा रहे हैं. हमने देवतुल्य जनता को जो वचन दिए थे, उसके अनुरूप प्रदेश की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण, वृद्धावस्था पेंशन, सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को पुनः प्रारंभ किया है.
सीएम धामी ने कहा हमने जो कार्य किए हैं, उनकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के इंडेक्स में उत्तराखण्ड ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इज ऑफ डूइंग में उत्तराखण्ड को अचीवर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है. 2023-24 की तुलना में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हुई है. प्रति व्यक्ति आय में हमने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ा है. हमने यूसीसी को लागू करने का साहसिक निर्णय लिया है.
सीएम धामी ने कहा तीन साल में 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. आज गरीब माता-पिता और बेटे-बेटियों को इस बात का विश्वास हो गया है कि उनकी योग्यता, प्रतिभा, क्षमता के साथ अन्याय नहीं होगा. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार और पेपर लीक के कारण कितने ही प्रतिभावान युवाओं के सपने चूर-चूर हो जाते थे. इसका दर्द वही समझ सकते हैं, जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से अपने बच्चों की शिक्षा का भार उठाया हो. इसके लिए उनकी सरकार सख्त कानून लाई है.
सीएम धामी ने कहा पूर्ववर्ती सरकारों की विफलताओं के कारण प्रदेश की डेमोग्राफी में बदलाव हो रहे थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए हमने लैंड, थूक और लव जिहाद पर कड़ी कार्रवाई की है. हमने सख्त भू कानून लागू किया है, जो देवभूमि को भू माफिया से बचाने में कारगर सिद्ध होगा.