
हरिद्वार: हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव स्थित गणपति केमिकल फैक्टरी में रविवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि इसे काबू में करने में करीब नौ घंटे लग गए। हादसे में फैक्टरी मालिक महेश चंद्र अग्रवाल और एक श्रमिक संजय पुत्र डालचंद की मौत हो गई है, जबकि दो कर्मचारी अब भी लापता हैं। वहीं, एक अन्य कर्मचारी जोगेंद्र सैनी झुलस गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के समय फैक्टरी में मौजूद भारी मात्रा में रसायनों के कारण आग लगातार फैलती रही और विस्फोट भी हुए, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मायापुर, सिडकुल समेत कई स्थानों से दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मध्यरात्रि तक घटनास्थल पर डटे रहे। आग पर सुबह छह बजे काबू पाया गया, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
फैक्टरी की तलाशी के दौरान बाथरूम से दो शव बरामद किए गए। रासायनिक पदार्थों की अधिकता के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि हादसे के कारणों की जांच चल रही है।
हादसे में लाखों रुपये का नुकसान भी हुआ है।