
उत्तरकाशी (TV10 India)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार को इतिहास रच गया। बहुचर्चित सिलक्यारा टनल का ऐतिहासिक ब्रेकथ्रू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस मौके पर सीएम धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब यह टनल ‘बाबा बौखनाग सुरंग’ के नाम से जानी जाएगी।
चारधाम यात्रा होगी आसान
करीब 1384 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 4.531 किमी लंबी डबल लेन सुरंग चारधाम यात्रा मार्ग को बेहद सुगम बना देगी। यह टनल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी को 25 से 40 किमी तक घटा देगी, जिससे यात्रियों का समय करीब डेढ़-दो घंटे से घटकर महज 5-10 मिनट रह जाएगा।
41 जिंदगियों की संघर्ष गाथा
यह सुरंग सिर्फ विकास का प्रतीक नहीं, बल्कि 2023 की उस त्रासदी की गवाह भी है जब 41 मजदूर 17 दिनों तक इसी टनल में फंसे रहे थे। अथक प्रयासों और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। सीएम धामी ने इस मौके पर उन सभी रैट माइनर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, तकनीकी विशेषज्ञों व श्रमिकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कठिन मिशन को सफल बनाया।
सीएम ने जताया आभार

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सिलक्यारा सुरंग से जुड़े हर व्यक्ति का आभार जताया. रैट माइनर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, तकनीकी विशेषज्ञ, श्रमिक और वे सभी जिन्होंने मानवता की इस लड़ाई में योगदान दिया.
बाबा बौखनाग मंदिर और मुख्यमंत्री की मन्नत
सीएम धामी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उन्होंने बाबा बौखनाग से मन्नत मांगी थी और मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था, जो अब पूर्ण हो गया है। उन्होंने बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी भाग लिया।
सीएम की अन्य घोषणाएं
- सिलक्यारा टनल का नाम अब ‘बाबा बौखनाग सुरंग’ होगा।
- गेंवला-ब्रह्मखाल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा।
- बौखनाग टिब्बा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
- स्यालना के पास हेलीपैड का निर्माण होगा।