
देहरादून। तिलक रोड व्यापार मंडल ने पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में एक श्रद्धांजली सभा आयोजित की। इसमें क्षेत्र के व्यापारी और क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
सभा के दौरान तिलक रोड पर कैंडल मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व महामंत्री वीरेश जैन ने किया। बिंदाल तिराहे पर क्षेत्रवासियों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, कुछ देर मौन रख कर शोक व्यक्त किया।
इस दौरान दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में प्रदेश संरक्षक अनिल गोयल, अध्यक्ष विपिन नागलिया, महामंत्री सुनील मैसोन, युवा अध्यक्ष द्रोण गुलाटी, तिलक रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश गुप्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर तिलक रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर ना हो सके।