
गोपेश्वर। चारधाम यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिए यातायात पुलिस हाईवे पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को दिन से लेकर देर शाम तक सघन वाहन चेकिंग की।
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 123 वाहनों के चालान किए गए। इन चालानों के माध्यम से कुल 75 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने कहा कि नियमों का पालन करके चालक न केवल अपनी बल्कि दूसरों की यात्रा को भी सुरक्षित बना सकते हैं।