
देहरादून: विजयदशमी के अवसर पर आज देहरादून के परेड ग्राउंड में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस साल यहां 121 फीट ऊंचे रावण का पुतला बनाया गया है, जो हर साल की तरह आकर्षण का मुख्य केंद्र है। हालांकि, इस बार रावण के पुतले का एक अलग ही अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लंबाई तो बढ़ गई, लेकिन पुतले की मोटाई कम होने से रावण का वो रौब और अहंकार नजर नहीं आ रहा है, जिसकी लोग उम्मीद कर रहे थे।
परेड ग्राउंड में रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी स्थापित किए गए हैं। लोगों का कहना है कि रावण से ज्यादा आकर्षक और दमदार कुंभकर्ण का पुतला लग रहा है। कई लोग जो पुतलों को देखने पहुंच रहे हैं, उनका मानना है कि रावण के पुतले का कद तो बढ़ा है, लेकिन उसकी अकड़ और चेहरे पर वो भाव गायब हैं। वहीं, पुतला बनाने वाले कारीगरों का तर्क है कि अधिक लंबे पुतले को ज्यादा भारी बनाने से उसके गिरने का खतरा बना रहता है, इसलिए उसे पतला रखा गया है।
यह आयोजन देहरादून में 1947 से बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा किया जा रहा है और यह उनका 78वां आयोजन है।इस बार रावण के 121 फीट के पुतले के साथ 75 फीट का मेघनाद और 70 फीट का कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जाएगा।कार्यक्रम में पंजाब का पाइप बैंड और नासिक का ढोल भी विशेष आकर्षण होंगे।
हिंदू नेशनल कॉलेज में तलवार चलाएगा रावण
दूसरी ओर, लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में भी दशहरा मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यहां 60 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा.मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि यहां रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के साथ लंका दहन भी होगा.इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रावण का विशेष पुतला है, जिसे एलईडी लाइटों से सजाया गया है. दहन से पहले रावण तलवार चलाएगा और उसकी आंखें भी टिमटिमाएंगी.
इस पुतले को जोधपुरी अचकन और सिल्क की धोती पहनाई गई है. कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. बताया जा रहा है कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी शामिल हो सकते हैं.