
बदरीनाथ, उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुँचे और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए.बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें प्रसाद भेंट किया.
पंकज मोदी ने बदरीनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि की कामना की.दर्शन के बाद, पंकज मोदी और उनके साथ आए अन्य लोगों ने मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से मुलाकात की और यात्रा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी पंकज मोदी को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.
यह ध्यान देने योग्य है कि बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवंबर, 2025 को बंद हो जाएंगे.इस वर्ष, 30 लाख से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.