
ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में दिवाली मेले की तैयारी के तहत चल रहे एक फैशन शो के ऑडिशन में हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित इस ऑडिशन में जब युवतियां रैंप वॉक कर रही थीं, तो संगठन के सदस्य वहां पहुंच गए और कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ बताते हुए उसे तुरंत बंद करने की मांग करने लगे.
घटना के दौरान आयोजकों और हिंदू रक्षा संगठन के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. संगठन के अध्यक्ष राघवेंद्र ने कहा कि तीर्थनगरी में छोटे कपड़ों में युवतियों का रैंप वॉक करवाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है.वहीं, एक अन्य संगठन, हिंदू शक्ति संगठन के अध्यक्ष राजू भटनागर ने भी ऑडिशन को रोकने की मांग करते हुए युवतियों को घर लौटने को कहा.
विरोध और बढ़ते तनाव को देखते हुए आयोजकों को पुलिस को सूचना देनी पड़ी. हालांकि, स्थिति की गंभीरता को समझते हुए आयोजकों ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया.
दूसरी ओर, कार्यक्रम के आयोजकों और ऑडिशन में भाग ले रही युवतियों ने इस विरोध को निराधार बताया.क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी ने कहा कि यह केवल एक फैशन शो का ऑडिशन था. प्रतिभागियों ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जब उनके अभिभावकों को कोई समस्या नहीं है, तो फिर ये संगठन क्यों विरोध कर रहे हैं.