
मसूरी: बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे एक हेलीकॉप्टर को सोमवार को खराब मौसम के कारण मसूरी के एक स्कूल में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह लोग सुरक्षित हैं।
घटना सोमवार दोपहर करीब चार बजे की है, जब ट्रांस भारत एविएशन का एक हेलीकॉप्टर पांच श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ से देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, रास्ते में घने कोहरे और बारिश के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे पायलट ने हेलीकॉप्टर को मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के खेल के मैदान में उतारने का फैसला किया।
स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक आकाश ग्रोवर ने बताया कि स्कूल परिसर में अचानक हेलीकॉप्टर की तेज आवाज सुनकर छात्र और कर्मचारी हैरान रह गए।बाद में पता चला कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है।
यात्रियों में कुछ लोग हरियाणा के करनाल और कुछ हैदराबाद के रहने वाले थे।स्कूल प्रबंधन ने सभी यात्रियों का स्वागत किया और उन्हें अतिथि गृह में ठहराया, जहां उनके लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई।
देर शाम को सभी यात्री स्कूल से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए, लेकिन हेलीकॉप्टर स्कूल के मैदान में ही खड़ा है। सीओ मसूरी मनोज असवाल ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई और सभी लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी।