![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/03/image-92-1024x576.png)
अमेठी: अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के जामो विकासखंड में पूरे अल्पी तिवारी ग्रामसभा के सरमें पुरवा गांव के निवासियों ने एक बैनर लगाकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। इस बैनर पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ ‘नेताओं, शर्म करो। आजादी के बाद से हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं’ लिखा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जाने आने का पक्का रास्ता नहीं होने के कारण उन्हें बहुत मुश्किल होती है, खासकर बारिश के मौसम में। गांव में जल निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, और पीने के पानी का भी सही बंदोबस्त नहीं है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना भी इस गांव तक नहीं पहुंची है।
इस गांव के निवासी ओमप्रकाश ओझा ने बताया कि गांव में जाने आने का पक्का रास्ता न होने के कारण बहुत मुश्किल होती है और बारिश के मौसम में स्थिति बदतर हो जाती है। उन्होंने कहा, ‘हालात यह है कि गांव के लोगों को अपने बच्चों की शादी का आयोजन मजबूरन किसी दूसरी जगह करना पड़ता है।’
गांव के एक अन्य निवासी राम अभिलाष ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक इस गांव का विकास ही नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग अपने जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायत करते रहे मगर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा ‘लगातार उपेक्षा से तंग आकर अब ग्रामीणों ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है तब तक आगामी लोकसभा चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा।’
जिला प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस घटना ने अमेठी के विकास और नेतृत्व के प्रति ग्रामीणों की निराशा को उजागर किया है।