Categories: UTTARAKHAND

उत्तराखंड में भी लांच हुआ एपीएल अपोलो टीएमटी बार

हयात होटल में आयोजित डीलर्स मीट में हुई इनामों की बरसात

देहरादून। एपीएल अपोलो टीएमटी बार की उत्तराखंड में भी विधिवत लांचिंग हो गई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित होटल हयात रीजेंसी में कंपनी ने अपने इस शानदार प्रोडेक्ट को लांच किया। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि कैसे यह अन्य उत्पादों से बेहतर गुणवत्ता और उचित कीमत के साथ उपलब्ध है। इस दौरान विभिन्न स्कीम्स के विजेता डीलरों को कई तरह के ईनाम देकर सम्मानित भी किया गया।

कंपनी के नेशनल हेड शैलेंद्र अरोड़ा, रीजनल मैनेजर अनुज त्यागी, सेल्स मैनेजर विजय कुमार, ब्रांडिंग हेड चारू मल्होत्रा, ब्रांडिंग टीम के आतिन एमआर, राजीव चौधरी, नितिन वर्मा और एपीएल अपोलो टीएमटी के फ्रेंचाइजी निर्माता एसएच बिजेंद्र जैन व उत्तराखंड राज्य के डिस्ट्रीब्यूटर मनीष तायल, सजल तायल की मौजूदगी में प्रोडेक्ट लांच किया गया। उन्होंने बताया कि एपीएल अपोलो टीएमटी बार पूरी तरह ऑटोमैटिक मशीनों से तैयार किया जाता है। यह आईएसआई मार्क्ड है, जो फिजिकल और कैमिकल टेस्टेड होता है। उन्होंने बताया कि रूफ टफ की पहले से मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है। अब एपीएल अपोलो टीएमटी बार के रूप में ग्राहकों को एक और बेहतरीन प्रोडेक्ट कंपनी की तरफ से मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि लांचिंग के तीन महीने के भीतर ही इसकी डिमांड में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान आयोजित लांच पार्टी में डीलर्स ने शानदार गीत-संगीत का भी आनंद लिया।

उत्तराखंड डिस्ट्रीब्यूटर मनीष तायल ने बताया कि कंपनी ने अपोलो रूफटफ पर स्कीम निकाली थी, जिसमें क्वालिफाई करने वाले डीलर्स को स्कूटी, टीवी, मोबाइल समेत कई अन्य गिफ्ट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एपीएल अपोलो टीएमटी बार में भी स्कीम लांच की गई है, जिसके तहत सालभर में अलग-अलग क्वांटिटी में बिक्री करने वाले डीलर्स को मोबाइल, अल्ट्रा एचडी टीवी, मोबाइल फोन, विदेश यात्रा टूर और कार जैसे गिफ्ट्स दिए जाएंगे। डीलर्स मीट में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के डीलर्स भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य तौर पर दीपक अग्रवाल, आरसी मैठाणी, पंकज गुप्ता, प्रवेश बेलवाल समेत अन्य डीलर्स मौजूद रहे।

डीलर्स पर हुई इनामों की बरसात

मनीष तायल ने बताया कि दिसंबर में डीलर्स को टारगेट दिए थे। टारगेट अचीव करने वाले डीलर्स को तीन अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि डायमंड कैटेगरी में कृष्णा इंटरप्राइजेज के स्पर्श आहूजा, द डायनमिक एसोसिएट्स के सौरभ शर्मा व भारत फर्नीचर के भारत भूषण को एक्टिवा स्कूटी गिफ्ट दी गई। गोल्ड कैटेगरी में आगरा स्टील के अमन खन्ना ने आईफोन जीता। वहीं, सिल्वर कैटेगरी में डीडी फैब्रिकेशन के अनीश, गुरु कृपा स्टील के विक्की मित्तल, हिन्द ट्रेडर्स के रहमान, कठैत इंटरप्राइजेज के वीरेंद्र कठैत, जानकी प्रसाद कबूल चंद के मनोज, सुमित प्रसाद सतीश कुमार के सुनील जैन, भगवती आयरन स्टोर के भोपाल और कृष्णा इंटरप्राइजेज के रौनक आहूजा ने 55 इंच का अल्ट्रा एचडी टीवी जीता। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और नई स्कीम के तहत और बेहतर काम करने का आह्वान किया।

Tv10 India

Recent Posts

यह पक्षी दिखा तो भाग्य चमक जाएगा!

विजयदशमी के पावन पर्व पर नीलकंठ पक्षी का दर्शन अत्यंत शुभ और भाग्यवर्धक माना जाता…

5 hours ago

कृष्ण ने खाया चावल का 1 दाना और हज़ारों का पेट भर गया!

महाभारत की कहानियों में एक ऐसे चमत्कारी पात्र का जिक्र आता है, जिसने पांडवों के…

5 hours ago

कलियुग में भी होते हैं हनुमान जी के साक्षात दर्शन, इन महान संतों को मिला है बजरंगबली का आशीर्वाद

नई दिल्ली: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान हनुमान को कलियुग का जाग्रत देवता माना जाता है…

19 hours ago

Sun Line Palmistry: हथेली में ऐसी सूर्य रेखा लिख देती है किस्मत में राजयोग

नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र में हाथों की लकीरों को भविष्य का दर्पण माना जाता है। इन्हीं…

19 hours ago

कलियुग में हनुमान: पाँच पवित्र धामों की गाथा

शास्त्रों और पुराणों के अनुसार, पवनपुत्र हनुमान जी को भगवान श्रीराम से अजर-अमर होने का…

23 hours ago

इंस्टाग्राम ने भारत में लॉन्च किया अपना नया ‘मैप फीचर’, अब दोस्तों की लोकेशन जानना हुआ आसान

नई दिल्ली: फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार…

1 day ago