
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ये बदलाव जनभावना और भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, जिससे लोग महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।
बदले गए स्थानों के नए नाम:
हरिद्वार जिला
✅ औरंगजेबपुर → शिवाजी नगर
✅ गाजीवाली → आर्य नगर
✅ चांदपुर → ज्योतिबा फुले नगर
✅ मोहम्मदपुर जट → मोहनपुर जट
✅ खानपुर कुर्सली → अंबेडकर नगर
✅ इदरीशपुर → नंदपुर
✅ खानपुर → श्री कृष्णपुर
✅ अकबरपुर फाजलपुर → विजयनगर
देहरादून जिला
✅ मियांवाला → रामजीवाला
✅ पीरवाला → केसरी नगर
✅ चांदपुर खुर्द → पृथ्वीराज नगर
✅ अब्दुल्लापुर → दक्षनगर
नैनीताल जिला
✅ नवाबी रोड → अटल मार्ग
✅ पनचक्की से आईटीआई मार्ग → गुरु गोवलकर मार्ग
उधम सिंह नगर जिला
✅ नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी → कौशल्या पूरी
सीएम धामी ने एक्स हैंडल पर इन नाम परिवर्तनों की सूची साझा की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा।
देशभर में ईद-उल-फित्र का जश्न
सोमवार को ईद-उल-फित्र पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाई गई। शाही ईदगाहों और मस्जिदों में हजारों नमाजियों ने नमाज अदा की। कई जगहों पर फूलों की बारिश कर भाईचारे का संदेश दिया गया। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी गई।