देहरादून: विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। गुरुवार को विजयादशमी के पावन अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने एक बैठक के बाद यह ऐलान किया।
परंपरा के अनुसार, पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने का मुहूर्त निकाला गया। समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 23 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
वहीं, भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार, 25 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे। कपाट बंद होने से पहले होने वाली पारंपरिक पंच पूजाओं का भी मुहूर्त निकाला गया।
हर साल सर्दियों में भारी बर्फबारी और भीषण ठंड के कारण चार धामों के कपाट अक्टूबर-नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल अप्रैल-मई में फिर से खोले जाते हैं। छह महीने तक चलने वाली इस चारधाम यात्रा को उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ माना जाता है।