![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/01/image-54.png)
देहरादून: स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दिल्ली में आयोजित 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड से 72 प्रतिभाशाली युवाओं की टीम गुरुवार को रवाना हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने दल को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
यह महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होगा, जहां देशभर की टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान सांस्कृतिक और बौद्धिक आयोजनों की धूम रहेगी, जिनमें लोक नृत्य, संगीत, लेखन, डिबेट जैसी विविध विधाओं के कार्यक्रम शामिल हैं।
उत्तराखंड की टीम में विभिन्न कलाओं में माहिर युवा शामिल हैं, जो राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी कला और कौशल से सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस टीम ने महोत्सव के लिए काफी मेहनत और समर्पण से तैयारी की है। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम अपने प्रदर्शन से राज्य का गौरव बढ़ाएगी।
टीम को रवाना करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने उन्हें शानदार प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय मंच पर पहला स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवाओं के लिए अपने सपनों को उड़ान देने और संस्कृति का आदान-प्रदान करने का एक बड़ा अवसर है।”
उत्तराखंड के इन होनहार युवाओं का आत्मविश्वास और जोश देखकर यह तय है कि वे राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।