
गोपेश्वर (चमोली), 21 जुलाई, 2025
उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका के चलते यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
हवा सिंह और विक्की पर गिरी गाज
थराली थाना पुलिस ने पवन सिंह उर्फ हवा सिंह, निवासी गुडम स्टेट तलवाड़ी, को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया है। पुलिस के अनुसार, हवा सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा था। वह कई बार अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए भी पकड़ा गया था और गांव-गांव में अवैध शराब पहुंचाने का काम करता था। पुलिस को आशंका थी कि वह पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब बांटकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने उसे ग्वालदम बॉर्डर से बागेश्वर जिले की सीमा में छोड़ दिया।
थराली के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि “पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई जारी रहेगी।”
पोखरी में भी हुई कार्रवाई
वहीं, दूसरी ओर चमोली पुलिस ने पोखरी थाने में भी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुलवीर उर्फ विक्की, निवासी मोगठा, को जिला बदर किया है। विक्की पर भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को सख्त हिदायत दी है कि वे निर्धारित समय से पहले चमोली जिले की सीमा में प्रवेश न करें, अन्यथा उनके खिलाफ और भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार नजर रख रही है और शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर माहौल को सुरक्षित बनाने में जुटी है।