
देहरादून: चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की अहम बैठक कल, 5 अप्रैल (शनिवार) दोपहर 12 बजे से यात्रा ट्रांजिट कैंप सभागार, ऋषिकेश (निकट रोडवेज बस स्टैंड) में आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल आयुक्त एवं संगठन अध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को वृहद और सुव्यवस्थित रूप देने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। अब तक चारों धामों के लिए 12 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं, जो इस वर्ष की तीव्र भागीदारी को दर्शाता है।
प्रशासनिक समीक्षा और प्रगति रिपोर्ट पर ज़ोर
इस बैठक में चारधाम यात्रा से संबंधित प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले 5 फरवरी को भी इसी विषय पर बैठक हो चुकी है। अब अधिकारियों से उस बैठक के बाद की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गई है।
विशेष कार्याधिकारी एवं अपर आयुक्त गढ़वाल उत्तम सिंह चौहान के हवाले से संगठन के निजी सचिव एके श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सभी विभागों को समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए हैं।
शामिल होंगे ये शीर्ष अधिकारी और विभाग:
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि बैठक में निम्नलिखित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे:
पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पर्यटन विकास परिषद, बीआरओ, एनएच, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पावर कॉर्पोरेशन, संचार, खाद्य विभाग, जल संस्थान, जीएमवीएन, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी), गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब, नगर निगम ऋषिकेश, पंचायती राज, उरेडा, संयुक्त रोटेशन, शुलभ इंटरनेशनल आदि।
चारधाम यात्रा 2025 तिथियां:
- गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम: 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया)
- केदारनाथ धाम: 2 मई
- बदरीनाथ धाम: 4 मई
- हेमकुंड साहिब: 25 मई
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन की ये बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, ताकि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित हो।