![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/01/image-59.png)
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चकरपुर स्टेडियम का लोकार्पण करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और संघर्षशीलता जैसे गुणों को भी विकसित करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर उत्तराखंड में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया और राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की।
खेलों से बनेगी प्रदेश की साख
सीएम धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड की साख राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट ने देश में खेलों को नया आयाम दिया है। आज भारत वैश्विक खेल मंच पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है।
नई खेल नीति से खिलाड़ियों को बढ़ावा
सीएम धामी ने बताया कि राज्य की नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सरकारी नौकरियां, आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों में खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा और खेल छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। जल्द ही राज्य में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी।
चकरपुर स्टेडियम: युवाओं का नया मंच
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1615.62 लाख रुपये की लागत से बने वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर क्षेत्र के युवाओं को खेलों में नई उड़ान भरने का अवसर देगा। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा।
इस स्टेडियम में बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे खेलों के लिए विशेष मैदान बनाए गए हैं। इसके अलावा, खिलाड़ियों के ठहरने के लिए हॉस्टल और इंडोर आयोजनों के लिए बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण भी किया गया है। स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत मलखंब प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
युवाओं को प्रेरणा देने वाला कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा की माटी और यहां के लोगों से उन्हें जो ऊर्जा और प्रेरणा मिली है, उसी के बल पर वे प्रदेश के विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने इस स्टेडियम को युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक स्थान बताया, जहां से प्रदेश के खिलाड़ी अपने कौशल को निखार कर उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन करेंगे।
मलखंब खिलाड़ियों से की मुलाकात
लोकार्पण के दौरान सीएम धामी ने मलखंब खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में विधायक भुवन कापड़ी, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, निदेशक खेल प्रशांत आर्या और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
चकरपुर स्टेडियम न केवल क्षेत्र के युवाओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि यह राज्य के खेल परिदृश्य को नई पहचान देने का काम करेगा।