![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/12/image-92.png)
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति कांग्रेस का रवैया हमेशा अपमानजनक रहा है। उन्होंने कहा, “जब बाबा साहेब को संविधान सभा का सदस्य बनाया गया, तब कांग्रेस के कई नेताओं ने इसका विरोध किया। कांग्रेस ने कभी भी डॉ. आंबेडकर का सम्मान नहीं किया, बल्कि हमेशा उनके योगदान को नजरअंदाज करने का काम किया।”
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा, “हम उनकी इस राजनीति को कभी सफल नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का लगातार समर्थन मिल रहा है, चाहे वह हरियाणा के चुनाव हों या महाराष्ट्र के। कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है। जनता ने उन्हें बार-बार सबक सिखाया है और आगे भी सिखाएगी। हम कांग्रेस की असलियत को पूरी तरह से बेनकाब करेंगे।”