![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/12/image-106.png)
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचे और सुशीला तिवारी अस्पताल में भीमताल बस हादसे के घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराया जाए। सीएम धामी ने इस दौरान घायलों के परिजनों से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
अस्पताल दौरे के दौरान उनके साथ कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
घायलों से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने कमिश्नर दीपक रावत को निर्देश दिया कि भीमताल बस हादसे जैसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान तेज करने और गलत साइड चलने वाले बाहरी वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।