![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/01/image-106.png)
श्रीनगर: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार के तहत आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा। इस मौके पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विधायक विनोद कंडारी भी उपस्थित रहे।
श्रीनगर में जनता से संवाद
सीएम धामी ने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में विकास की गति को नई दिशा दे रही है और जनता के सहयोग से निकाय चुनाव में भी जीत हासिल करेगी।
उत्तरकाशी में किया रोड शो और जनसभा को संबोधित
इसके बाद सीएम धामी ने उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में रोड शो किया और नगर पालिका बाड़ाहाट के भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “जैसा उत्साह पिछले चुनावों में दिखा था, वैसा ही जोश आज भी नजर आ रहा है। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि 23 जनवरी को कमल के निशान पर वोट दें। उत्तराखंड ने 22 सालों के इतिहास में मिथक तोड़ा है, जब प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनी। अब जनता का संकल्प है कि निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाकर प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनाए।”
विकास के नए आयाम
सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने उत्तरकाशी में 189 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजनाओं का शुभारंभ किया और कहा कि रंवाई घाटी प्रदेश के लिए प्रेरणा बन चुकी है। भटवाड़ी विकासखंड में शत-प्रतिशत घरों में जलापूर्ति हो चुकी है।
![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/01/image-107.png)
सख्त कार्रवाई का ऐलान
सीएम ने गौकशी, लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसे मुद्दों पर सख्त रुख अपनाने का वादा किया। उन्होंने कहा, “ऐसे कृत्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार ने समान नागरिक संहिता की नियमावली को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।”
रोजगार और विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 19,000 युवाओं को रोजगार देने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार जो वादे करती है, उन्हें पूरा करती है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि नजूल भूमि की समस्याओं का भी शीघ्र समाधान होगा।
भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट को जीताने की अपील
किशोर भट्ट के समर्थन में बोलते हुए सीएम ने कहा कि उनके द्वारा किए गए वादे मेरे वादे हैं। “आपके काम के लिए उन्हें देहरादून नहीं आना पड़ेगा, अब हर समस्या का समाधान यहीं होगा।”
कांग्रेस पर निशाना
सीएम धामी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास विरोधी रही है, लेकिन भाजपा प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पित है।
जनता का उत्साह बना अभूतपूर्व
रोड शो और जनसभाओं के दौरान जनता का जोश और समर्थन सीएम धामी के साथ दिखा। उन्होंने इसे भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों में जनता के विश्वास का परिणाम बताया।