![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/09/image-55.png)
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि देवभूमि की शांति को भंग करने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सरकार पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग शांतिप्रिय हैं और अगर कोई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां आकर अशांति फैलाने या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, तो इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम धामी ने सोमवार को बताया कि ऐसे आपराधिक तत्वों की पहचान के लिए राज्य में एक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कानून अपने अनुसार कार्रवाई करेगा। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
हाल ही में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हुई मतांतरण, लव जिहाद और डकैती जैसी घटनाओं की समीक्षा की थी और इन मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए थे।
जनसांख्यिकीय परिवर्तन की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों से आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तराखंड को अन्य राज्यों के अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने दिया जाएगा। सीमावर्ती जिलों में सघन अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।