लोहाघाट: लोहाघाट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाय चुनाव को लेकर विशाल रोड शो और जनसभा आयोजित कर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी। उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद वर्मा और वार्ड सदस्यों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। शनिवार को जीआईसी खेल मैदान में हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम धामी का काफिला हथरंगिया से गांधी चौक और वहां से स्टेशन बाजार तक रोड शो करते हुए पहुंचा।
“भाजपा का परचम हर जगह लहराएगा”
स्टेशन बाजार में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इस निकाय चुनाव में भाजपा हर जगह जीत दर्ज करेगी और ट्रिपल इंजन की सरकार का गठन होगा। उन्होंने लोहाघाट में उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा की जीत तय है।
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है, वहीं भाजपा संतुष्टीकरण की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सतत विकास के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है।
विकास कार्यों पर सीएम का जोर
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि उनकी सरकार ने पिछले एक साल में बेरोजगारी दर में चार प्रतिशत की कमी की है। समान नागरिकता कानून, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून जैसे ऐतिहासिक फैसले लागू किए हैं।
लोहाघाट में 162 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिसमें सरयू लिफ्ट पेयजल योजना भी शामिल है। खेल के क्षेत्र में स्पोर्ट्स कॉलेज की सौगात और जमीन से जुड़े मुद्दों के समाधान की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
घृणित मानसिकताओं पर सख्त कार्रवाई
सीएम धामी ने राज्य में सांस्कृतिक सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी मानसिकताओं के खिलाफ कठोर कदम उठाए गए हैं। बागेश्वर में थूक जिहाद के मामले में दो व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है।
शोक व्यक्त करने पहुंचे सीएम
अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता दीपक ओली की माता और उदय साह के युवा पुत्र के निधन पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
मौजूद गणमान्य
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रशासक ज्योति राय, पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोहाघाट में सीएम के इस दमदार कार्यक्रम ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया जोश भर दिया है।