देहरादून: केदारनाथ उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जागरूक जनता ने क्षेत्रवाद, जातिवाद और दुष्प्रचार की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है।
सीएम धामी ने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस ने इस उपचुनाव को 2027 के सेमीफाइनल के तौर पर प्रचारित किया था, लेकिन परिणाम ने उन्हें 2027 के फाइनल से ही बाहर कर दिया। यह जीत केवल भाजपा की नहीं, बल्कि विकास, सनातन संस्कृति और केदारवासियों की है।”
विकास का नया अध्याय शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जीत के साथ भाजपा ने केदारनाथ में विकास की अलख को और मजबूत किया है। क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने, स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच दिलाने और केदारघाटी के विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार जल्द ही केदारनाथ में एक अत्याधुनिक साइंस सेंटर की स्थापना करेगी और पुराने शासनादेशों को धरातल पर उतारने का काम करेगी।
कांग्रेस को जनता ने सिखाया सबक
सीएम धामी ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, भाजपा संगठन और जनता के आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए गए झूठे और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को उनके कृत्यों का उचित जवाब दिया है। यह परिणाम क्षेत्रवाद और जातिवाद पर विकास और राष्ट्रवाद की जीत का प्रतीक है।
कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल
प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। मंच तक पहुंचने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। खासतौर पर महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। बलबीर रोड भाजपा कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहा।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, रेखा आर्या और सुबोध उनियाल जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत भाजपा की विकास यात्रा का नया अध्याय लिखेगी और पार्टी इसी जोश के साथ 2027 के चुनावों की तैयारी करेगी।