
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। शनिवार को देहरादून जिले में कोविड-19 के 6 नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है।
सभी संक्रमित मरीज देहरादून के ही निवासी हैं, और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोविड नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. चंदन सिंह ने बताया कि संक्रमितों में 24 वर्षीय महिला (धर्मपुर), 17 वर्षीय किशोरी (चुना भट्टा), 30 वर्षीय महिला (रायपुर), 48 वर्षीय पुरुष (मिस्सर वाला), 88 वर्षीय बुजुर्ग (राजपुर) और एक युवक (इंजीनियर्स एन्क्लेव निवासी) शामिल हैं। अहमदाबाद से लौटे इस युवक की तबीयत बिगड़ने पर जाँच कराई गई, जिसमें वह पॉजिटिव निकला।
मॉनसून में बढ़ सकता है खतरा:
डॉ. चंदन सिंह ने आशंका जताई है कि मॉनसून सीजन में कोरोना मामलों में इज़ाफा हो सकता है, क्योंकि यह मौसम वायरस के प्रसार के लिए अनुकूल माना जाता है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि लोग सतर्क रहें, मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है।