![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_2image_11_10_466686754mohammed-shami-undergoe.jpg)
नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी वक्त से क्रिकेट से दूर हैं. वे विश्व कप 2023 के बाद से टीम इंडिया में नहीं दिखे हैं. शमी चोटिल थे. वे इस वजह से काफी परेशान थे. लेकिन अब शमी ने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है. शमी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने पैर का ऑपरेशन करवाया है. यह सर्जरी सफल रही है. शमी ने हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
दरअसल शमी ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटो हॉस्पिटल की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर जल्द ही वापस खड़ा हो जाऊंगा.” शमी के पैर में चोट लगी थी. इसी वजह से वे लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शमी के कमबैक में अब और ज्यादा वक्त लगेगा. शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो जाएंगे. उनकी चोट की वजह से गुजरात टाइटंस को काफी नुकसान होगा. वे इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं.
विश्व कप के दौरान लगी थी चोट
शमी को 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वनडे विश्व कप फाइनल 2023 के दौरान ही चोट लगी थी। वह चोटिल टखने के साथ ही विश्व कप में खेले थे। टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 24 विकेट लिए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि, इसके बाद वह लगातार क्रिकेट एक्शन से दूर हैं।