![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/04/image-103-1024x576.png)
मसूरी: वीकेंड की धूप ने जब मसूरी के पहाड़ों को छुआ, तो पर्यटकों की आमद ने बाजारों में रौनक बिखेर दी। दुकानों की खिड़कियों से झांकती खुशियाँ और गलियों में गूंजती हंसी ने स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर संतोष की लकीरें खींच दीं। लेकिन, इसी खुशनुमा माहौल के बीच, आमजन की पेशानी पर जाम की लकीरें भी उभर आईं।
ऋषिकेश की बात करें तो, शनिवार और रविवार को यहाँ की सड़कों पर वाहनों का सैलाब उमड़ पड़ा। सप्ताहांत की भीड़ ने शहर की यातायात व्यवस्था को चुनौती दी। हर चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें और बेतरतीब ढंग से फंसे वाहनों ने यात्रियों के सब्र का इम्तिहान लिया।
इस लेख में, हमने न केवल मसूरी और ऋषिकेश के वीकेंड पर्यटन की झलक पेश की है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों की खुशियों और आमजन की चुनौतियों को भी उजागर किया है। यह लेख उत्तराखंड के इन दो प्रमुख पर्यटन स्थलों पर वीकेंड के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और उससे जुड़ी विभिन्न भावनाओं का आईना है।
ऋषिकेश में शनिवार-रविवार को वैसे भी सप्ताहांत के कारण शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, लेकिन शनिवार को पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति में दोपहर तक यातायात व्यवस्था चरमराती रही। हर चौराहे में जाम की बुरी स्थिति रही। दोनों ओर से वाहन बेतरतीब तरीके से फंसे रहे, जिससे हालात और बिगड़ते नजर आए।
वहीं, सप्ताहांत के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश, ऋषिकेश-मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला, रामझूला, तपोवन-शिवपुरी, नटराज-भद्रकाली रूटों पर भी लंबा जाम लगा। शुक्रवार शाम को मतदान संपन्न हुए। अधिकांश पुलिस जवान चुनाव ड्यूटी में रातभर व्यस्त रहे। इस कारण दोपहर करीब एक से दो बजे तक अधिकांश चौराहों पर पुलिसकर्मियों की उपस्थित नजर नहीं आई।
इस दौरान देहरादून तिराह, चंद्रभागा तिराहा, आइएसबीटी रोड, देहरादून रोड, रेलवे रोड में लंबा जाम लगता रहा। पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति के कारण कई बार हालात बेकाबू भी होते रहे। वाहन चालक निकलने की जल्दबाजी में वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़े करते नजर आए, जिससे यातायात और बाधित होता रहा।
अन्य चालकों ने आपत्ति जताई तो कई बार नोंक-झोंक भी होती नजर आई। इस दौरान ढालवाला-चौदह बीघा मार्ग सहित अनेक आंतरिक मार्गों में भी जाम की स्थिति बनी रही। यातायात को नियंत्रित व संचालित करने के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान की कमी बेहद खलती रही।