![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/01/image-126-1024x576.png)
27 जनवरी को सोम प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का अद्भुत संयोग है। ये दोनों व्रत भगवान शिव को समर्पित हैं और भोलेनाथ की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं। सोम प्रदोष व्रत से सुख-सौभाग्य और वैभव की प्राप्ति होती है, वहीं मासिक शिवरात्रि व्रत से मनचाही इच्छाओं की पूर्ति और जीवन की कठिनाइयों का समाधान होता है। इस शुभ अवसर पर भगवान शिव की कृपा पाने के लिए ये उपाय जरूर करें:
1. संतान सुख और रिश्तों की मजबूती के लिए:
यदि आप चाहते हैं कि आपकी संतान आपके साथ मधुर संबंध बनाए रखे, तो सोमवार को शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें और सूखे मेवे का भोग लगाएं।
2. पढ़ाई में आ रही अड़चनों को दूर करें:
पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए स्नान के बाद शिव चालीसा का पाठ करें और शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाएं।
3. कठिन समस्याओं का समाधान:
अपनी समस्याओं का हल पाने के लिए जल में दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही 11 बेलपत्रों पर चंदन से “ॐ” लिखकर चढ़ाएं।
4. संतान के उज्ज्वल भविष्य के लिए:
अपनी संतान के जीवन में बेहतर मार्ग सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को उनकी ओर से किसी जरूरतमंद को काले कंबल का दान करवाएं।
5. सरकारी कार्यों में सफलता:
सरकारी कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए बेलपत्रों पर चंदन से “ॐ नमः शिवाय” लिखें और शिवलिंग पर माला बनाकर अर्पित करें।
6. गुस्से पर नियंत्रण:
अगर आपको गुस्सा ज्यादा आता है, तो जौ के आटे से बनी रोटियों का भोग शिवलिंग पर लगाएं। यदि रोटियां संभव न हो, तो जौ के दाने अर्पित करें।
7. सफलता के मार्ग खोलें:
अपनी सफलता के लिए शिवलिंग के सामने बैठकर इस मंत्र का 11 बार जाप करें:
“शवे भक्ति: शिवे भक्ति: शिवे भक्तिर्भवे भवे। अन्यथा शरणं नास्ति त्वमेव शरणं मम्।।”
8. जीवनसाथी के बिज़नेस में बाधाएं दूर करें:
सोमवार को काली गुंजा के 11 दाने लेकर शिवलिंग से स्पर्श कराएं और उन्हें अपने जीवनसाथी को देकर रखने को कहें।
9. आर्थिक स्थिति मजबूत करें:
3 मुखी रुद्राक्ष की पूजा करें और इसे गले में धारण करें। चाहें तो इसे ब्रेसलेट के रूप में पहन सकते हैं।
10. पड़ोसियों से संबंध सुधारें:
पड़ोसियों से झगड़े खत्म करने के लिए उनके घर के सामने की मिट्टी लाकर शिव मंत्र का 540 बार जाप करें और मिट्टी को वापस रख दें।
11. लवमेट के साथ संबंध मजबूत करें:
दो गोमती चक्र लेकर मंदिर में स्थापित करें, उनकी पूजा करें और उन्हें लाल पोटली में बांधकर अपने पास रखें।
12. बिज़नेस में तरक्की:
बिज़नेस में उन्नति के लिए पानी पीने योग्य पात्र ब्राह्मण को दान करें। यदि संभव हो, तो 10 ब्राह्मणों को अलग-अलग पात्र दान करें।
इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करें, भोलेनाथ की कृपा से आपके जीवन की हर बाधा दूर होगी और सुख-समृद्धि का आगमन होगा।