– जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच
– नगर पालिका द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पर्यावरण मित्रों को बांटी गई मिठाई
![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/10/image-93-1024x768.png)
पौड़ी। जिलाधिकारी आशीष चौहान के निर्देश के बाद बुधवार को नगर पालिका पौड़ी के सभागार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्यावरण मित्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान नगर पालिका की ओर से पर्यावरण मित्रों को मिठाई भी बांटी गई।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में सभी पर्यावरण मित्रों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों की ओर से जांच के बाद कुछ दवाइयां भी बांटी गई।
![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/10/image-95-1024x768.png)
उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने वाले पर्यावरण मित्रों और उनके परिजनों को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी हमारी भी है। इसे लेकर बीते दिनों जिलाधिकारी ने निर्देश दिए थे। जिसे लेकर ये शिविर लगाया गया है। यह सिलसिला आगे भी जारी रखा जाएगा।
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /प्रशासक रामचंद्र सेठ वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी बेहद जरूरी है। हमारे पर्यावरण मित्र शहर को साफ सुथरा रखते हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी उनका और उनके परिवार का ख्याल रखें।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।