भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर आखिरकार भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान किया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद बीसीसीआई ने गंभीर को हेड कोच के रूप में चुना।
नई दिल्ली: बतौर मेंटोर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने के बाद गौतम गंभीर काफी ज्यादा चर्चा में थे। हर कोई चाहता था कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर ही भारतीय टीम के अगले हेड कोच बनें। बीसीसीआई ने भी ऐसा किया। उन्होंने गौतम गंभीर को अपना अगला हेड कोच चुना।