![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/01/image-88-1024x576.png)
रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को रुद्रपुर में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में एक भव्य रोड शो करेंगे। यह आयोजन सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विविधता का उत्सव भी होगा, जहां पंजाबी और पर्वतीय संस्कृति समेत कई परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी।
गल्ला मंडी से शुरू होकर ट्रांजिट कैंप में होगा समापन
कार्यक्रम संयोजक और विधायक शिव अरोरा ने बताया कि रोड शो की शुरुआत गल्ला मंडी से होगी। यह मुख्य बाजार, डीडी चौक और अन्य प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान में समाप्त होगा। इस आयोजन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के समर्थन को भी सराहा गया है। कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी दीपक मेहरा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, दायित्वधारी विनय रोहेला, मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री का समयबद्ध कार्यक्रम
जिला प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलिकॉप्टर दोपहर 2:40 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे कार द्वारा गल्ला मंडी पहुंचेंगे। रोड शो का समापन शाम 4:05 बजे होगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन लौटेंगे। शाम 4:25 बजे वे हेलिकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
सांस्कृतिक उत्सव और राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का संगम
यह रोड शो न केवल भाजपा के चुनाव प्रचार का हिस्सा होगा, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों की झलक पेश करके एकता और विविधता का संदेश भी देगा। स्थानीय जनता इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है, और इसे रुद्रपुर में एक यादगार दिन के रूप में देखा जा रहा है।