![](https://www.makehindi.com/wp-content/uploads/2017/09/gulf-of-alaska-two-oceans-meet-1.jpg)
नई दिल्ली: क्या आपने कभी दो समुंद्रों को मिलते हुए देखा है. जरा सोचिए कैसा होगा वह नजारा. अलास्का की खाड़ी में एक ऐसी जगह है जहां दो समुद्र मिलते हुए दिखाई देते हैं. यहां आपको दोनों समुद्रों के पानी में अंतर साफ दिखाई देगा. जिससे यहां एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.
इसमें जो सबसे खास बात है वह यह है कि दो समुंद्रों के मिलने के बावजूद इनके पानी में अंतर साफ देखा जा सकता है. इस नजारे को देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं. हालांकि, असल में ये नदियों के अलास्का की खाड़ी में मिलने से बना है.
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि दो रंगो का पानी एक जगह पर आने के बावजूद आपस में मिक्स नहीं होता. दरअसल, एक पानी जो ग्लेशियर से निकलता है उसका रंग हल्का नीला दिखाई पड़ता है, जबकि नदियों से आ रहे पानी का रंग गहरा नीला है. इन दोनों पानी के ऊपर कई रिसर्च भी हो चुकी हैं.