
देहरादून। लायंस क्लब ने district 321 -C- 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF विनय सिसोदिया के एक डिस्ट्रिक्ट एक एक्टिविटी के आह्वान तथा हरेला पर लायंस क्लब देहरादून वेस्ट के सदस्यों ने पौधे लगाए। जिसमें अंजीर, नीम, भृंगराज, पारिजात आदि पौधे लगाए गए।
पार्षद अमिता सिंह ने कहा कि प्रकृति ने हमें कितना कुछ दिया है। हमें भी प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। ये सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।
इस दौरान सचिव लायन शिशिर सक्सेना, कोषाध्यक्ष लायन राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष लायन राकेश किशोर, जोन चेयरपर्सन लायन अवनीश कुमार, लायन नरेश गुप्ता लायन नरेंद्र गोयल, लायन सीता राम नगलिया, लायन राजेंद्र खन्ना, रजनीश सिंघल, अर्चना सक्सेना, कमलाक्षी शर्मा, रश्मि गुप्ता, सुनीत खन्ना, विभा अग्रवाल मौजूद रहे।