![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/08/image-34.png)
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन झमाझम बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में गर्जना के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश के चलते प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। मलबा आने से अब तक 93 मार्ग बंद हो चुके हैं। रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में कुंड पुल के पास कटाव के कारण वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में भी लिनचौली के पास मलबा आने से रास्ता बंद हो गया है।
प्रदेश के अन्य जिलों जैसे उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार और पौड़ी में भी कई राज्य मार्ग और ग्रामीण मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।