
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहेगी।
कोहली को चाहिए सिर्फ 95 रन, बना सकते हैं नया इतिहास
इस हाई-वोल्टेज फाइनल में विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहेंगी। अगर वह 95 रन बना लेते हैं, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 42 मैचों में 1750 रन बनाए हैं। कोहली अब तक 32 वनडे में 1656 रन बना चुके हैं।
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
- सचिन तेंदुलकर – 1750 रन
- विराट कोहली – 1656 रन
- वीरेंद्र सहवाग – 1157 रन
- मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1118 रन
- सौरव गांगुली – 1079 रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कोहली का जलवा
कोहली इस टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने 4 मैचों में 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (226 रन) और इंग्लैंड के बेन डकेट (227 रन) से उनकी जबरदस्त टक्कर चल रही है।
क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? फाइनल मुकाबले में होगा रोमांचक नज़ारा!